
बीकानेर नर्सिंग होम के डॉक्टर ने दो घंटे की ड्रामेबाजी, सैम्पलिंग के बाद भेजा क्वारेंटाइन





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कल रात को पाबूबारी की महिला को कोरोना पॉजिटिव डिक्लेयर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम की नजर बीकानेर नर्सिंग होम पर रही। विभाग की टीम आज दोपहर को शहर के निजी नर्सिंग होम पहुंची। यहां पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए डॉक्टर ने जांच करवाने लिए साफ मना कर दिया। बताया जाता है कि डॉक्टर ने दो घंटे तक ड्रामेबाजी की, आखिर नहीं माना तो प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर डॉक्टर का सैम्पल लेकर उन्हें क्वारेंटाइन में भेज दिया। बता दें कि पाबूबारी क्षेत्र में रहने वाली महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। यह महिला शहर के निजी नर्सिंग होम की सफाई कर्मचारी है, जो पूर्व में कोरोना से मृतक महिला के सम्पर्क में आई थी। बताया जाता है कि डॉक्टर भी मृतक महिला के संपर्क में आए थे।
इनका कहना है :
निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर का सैम्पल लेकर उन्हें क्वारेंटाइन में भेज दिया। एहतियात के तौर पर जो भी महिला के संपर्क में आया, सभी को जांच के दायरे में लिया गया है।
– डॉ. बी.एल.मीना, सीएमएचओ, बीकानेर


