डॉक्टर बी.एल.स्वामी ने मरीज को दी नई जिंदगी, बीकानेर संभाग में हुआ ऐसा दुर्लभ कार्य पहली बार

डॉक्टर बी.एल.स्वामी ने मरीज को दी नई जिंदगी, बीकानेर संभाग में हुआ ऐसा दुर्लभ कार्य पहली बार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। डॉक्टर को भगवान का यूं ही दूसरा रूप नहीं माना जाता है क्योंकि हर मरीज को इस बात का विश्वास होता है कि वो मरीजों को मौत के मुंह से बाहर निकाल लाते हैं या फिर एक नई जिंदगी दे सकते है। ऐसा ही एक मामला बीकानेर में सामने आया है।
आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर हदय रोग विशेषज्ञ डॉ बी.एल.स्वामी ने लकवे के मरीज के गले की नस ें एक गुर्दे की बायें नस में स्टट डालकर जान बचायी हैं। डॉ. स्वामी ने बताया कि गले की नस बांये केरोटिड नस में 70 प्रतिशत ब्लॉक थी साथी ही उसमें फोड़ा था। जिससे वहां खुन का थक्का बनकर दिमाम में जाने से विपरीत दांये तरफ लकवा मार गया था। जिसे पुन: लकवा मारने की काफी संभावना थी। जिसे स्पाइडर केरोटिड़ फिल्टर स्टंट लगाकर कवर करके पुन: लकवा मारने की संभावना को खत्म किया हैं। साथ ही 240-146 बीपी होने की वजह से ब्रैन हैमरेज की काफी संभावना थी। जिसे बांये साइड़ के गुर्दे की नस में स्टंट डालकर अब बीपी 150-90 हैं। जसे कि अगले सप्ताह तक पूर्णतया ठीक होने की संभावना हें। ऐसा दुर्लभ कार्य बीकानेर संभाग में पहली बार हुआ हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |