[t4b-ticker]

डॉक्टर 11 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिल पास करने के लिए मांगे इतने लाख

डॉक्टर 11 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिल पास करने के लिए मांगे इतने लाख
आयुष्मान भारत योजना के बिल पास करने की एवज में डॉक्टर ने प्राइवेट अस्पताल से 14 लाख रुपए की डिमांड कर दी। डॉक्टर ने दबाव बनाया कि रकम नहीं दी तो योजना बंद कर दी जाएगी। इसके बाद अस्पताल के मैनेजर ने अजमेर ACB में शिकायत की। इसके सत्यापन के बाद ACB ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को 11 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला भीलवाड़ा के भीमगंज थाना इलाके का है। एसीबी के डीएसपी नरपत सिंह ने बताया- आयुष्मान भारत योजना में बिल पास करने के एवज में डॉ. पंकज छीपा ने एक प्राइवेट अस्पताल से 14 लाख रुपए मांगे थे। डॉ. पंकज ने अस्पताल के मैनेजर से संपर्क किया और उसे कहा कि आपने पोर्टल पर जो बिल डाले हैं, उनमें अनियमितताएं हैं।

डॉ. पंकज ने आगे कहा- मेरे साथी आयुष्मान भारत जांचकर्ता डॉ. कुलदीप जयपुर में बैठते हैं। अगर तुम हमें 14 लाख दोगे तो हम अनियमितताएं इग्नोर कर देंगे और बिल भी पास कर देंगे। बाद में डील 11 लाख रुपए में तय हुई। रिश्वत के 11 लाख रुपए लेने सोमवार शाम को डॉ. पंकज छीपा (40) भीलवाड़ा आया था। ACB ने अस्पताल के मैनेजर राकेश को 9 लाख रुपए के नकली नोट और 2 लाख के असली नोट देकर तिलक नगर रोड पर भेजा। जहां डॉ. पंकज उसका इंतजार कर रहा था। जैसे ही मैनेजर ने रिश्वत के रुपए डॉ. पंकज छीपा को दिए तो इशारा पाकर एसीबी की टीम ने डॉ. पंकज को गिरफ्तार कर लिया

Join Whatsapp