स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर और स्टॉफ के साथ मारपीट, मुफ्त दवा वितरण को लेकर हुआ हंगामा

स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर और स्टॉफ के साथ मारपीट, मुफ्त दवा वितरण को लेकर हुआ हंगामा

स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर और स्टॉफ के साथ मारपीट, मुफ्त दवा वितरण को लेकर हुआ हंगामा

खुलासा न्यूज़। बीकानेर के कालू कस्बे में स्थित सरकारी अस्पताल में मुफ्त दवा लेने पहुंचे युवकों ने जमकर उत्पात मचाया और डॉक्टर के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं अस्पताल के अन्य स्टाफ के साथ भी झगड़ा किया। इसी आशय के आरोप लगाते हुए कालू थाने में मामला दर्ज कराया गया है। घटना बुधवार दोपहर की है।

कालू गांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ये हंगामा हुआ। नर्सिंग ऑफिसर राधा मोहन मीणा ने पुलिस को बताया कि गांव के ही लक्ष्मीनारायण और कुंदन नामक दो युवक अस्पताल में आए। मुफ्त दवा के काउंटर पर दवा देने के लिए खिड़की बनी हुई है। इसके बाद भी दोनों दवा के लिए बने सरकारी रूम में घुस गए। बाहर निकलने के लिए कहा तो विवाद करने लगे। पहले नर्सिंग स्टॉफ के साथ गाली गलौच की गई। इसके बाद बीच बचाव करने के लिए डॉ. शुभम् सेंगर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। बीच बचाव करने आए अस्पताल स्टॉफ के साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान स्टॉफ सदस्य संतोष, मनीषा व कविता के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और मारपीट की गई। स्टाफ प्रदीप, गोपाल, शाहरुख और प्रमोद के साथ भी मारपीट की गई।

गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

राधामोहन की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने की धाराओं के साथ मामला दर्ज किया है। इसके अलावा राजस्थान चिकित्सा परिचर्या, सेवाकर्मी संस्था अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया है। उधर, चिकित्सक संगठनों ने घटना का विरोध करते हुए तुरंत पुलिस कार्रवाई की मांग की है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |