दो शराब ठेकेदारों के विरुद्ध मुकदमा





बीकानेर। शराब की दुकानों पर एमआरपी से अधिक पैसे लेने की शिकायतों को देखते हुए आबकारी विभाग ने दुकानों की चैकिंग शुरू की है। आबकारी निरीक्षक एचआर राठौड़ ने बुधवार को नोखा रोड पर दो दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जोन प्रथम में लाइसेंसधारी अनानाराम की दुकान से बीयर खरीदी। उसने 127 के स्थान पर 150 रुपए लिए। इसी प्रकार दुकान संख्या चार के लाइसेंसधारी विनोद के यहां से इंपीरियल ब्ल्यू व्हिस्की का हाफ लिया था। इसके उसने 268 के स्थान पर 290 रुपए वसूल किए हैं। इन दोनों लाइसेंसधारकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इस प्रकार के चार मुकदमे होने पर इनके लाइसेंस निरस्त हो जाएंगे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |