घर पर ही करें पूजा-भैरव चालीसा

घर पर ही करें पूजा-भैरव चालीसा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। स्थानीय सोफिया स्कूल के सामने शिवबडी रोड़ स्थित श्री चमत्कारी भैरू मन्दिर समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर वर्ष भाद्र पद शक्ल पक्ष तिथि बारस को होने वाला जागरण व भाद्रपद पक्ष की तेरस को होने वाला भण्डारे को कोरोना काल की वजह से इस बार स्थगित किया जाता है। सभी भक्तों से निवेदन है कि इस बार 30 व 31 अगस्त होने वाले कार्यक्रय को सभी भक्त अपने घर पर रहकर बाबा कि पूजा व भैरव चालीसा का पाठ करें। बैठक में पुजारी चन्द्र शेखर चंक,अध्यक्ष प्रभूदयाल मोदी,सचिव जरपत सिंह पाडिया व कोषाध्यक्ष किशोर सोनी,विजय कपूर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |