
ये लापरवाही कही पड़ न जाएं भारी,देखे विडियो






बीकानेर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी किए गए लॉक डाउन के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है,जो किसी बड़े खतरे के संकेत दे रहे हैं । बीकानेर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कमोबेस यही आलम है। यूँ तो पूरे जिले में लोग मनमानी पर उतरे हुए हैं। शहर के अनेक इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की सामग्री के नाम दुकानें खुली हुई हैं। यह ही नहीं बेमतलब से भी लोग सडक़ों पर मंडरा रहे हैं । यानि सरकार के आदेश का सर कलम करते हुए,ये सभी लोग मनमानी पर उतरे हुए हैं । चिंता इस बात की है कि अभी भी कुछ बाजारों में खरीददार और दुकानदार सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रख रहे हैं।
https://youtu.be/PY46AdSJCzc
शनिवार को फड़बाजार में यही आलम रहा। जहां ग्राहक और दुकानदारों की भीड़ जमा थी। मंजर यह रहा कि पुलिसकर्मी को आखिर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। बताया जा रहा है कि यहां कुरकुरे,गुटखा,चॉकलेटस जैसी दुक ानें भी आवश्यक वस्तुओं की सामग्री के नाम पर सुबह सुबह खुलती है,जहां पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ी रहती है। इसी तरह शहर के अन्दुरूनी क्षेत्रों में हालात भी यहीं है। यहां लोग सोशल डिस्टेंस क ो नहीं मान रहे हैं। आमजन तो क्या दुकानदार भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे है। खासकर के पुलिस और जिला प्रशासन को सख्ती दिखाने की जरूरत है,क्योंकि सडक़ों पर जो भीड़ है वह काफी गंभीर खतरे को निमंत्रण देने वाली है। अब सरकार को चाहिए कि वह पुलिस और प्रशासन को सख्त निर्देश दे, जिससे सख्ती बरतते हुए दंडात्मक कारवाई हो । लोग बिना बड़ी कारवाई के गम्भीर होने से रहे। वाकई लॉक डाउन के लिए तय निर्देशों का पालन करवाना,बीकानेर पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है ?
शहर के इन क्षेत्रों में भी आमजन कर रहे है लापरवाही
शहर के मोहता चौक, बारहगुवाड़ चौक, बड़ा बाजार क्षेत्र, मोहता सराय, गोपेश्वरबस्ती, ठंठेरा बाजार, कोतवाली थाना क्षेत्र में आमजन जगह जगह बाहर एकत्रित होकर बैठे है। उनको रोकने वाला कोई नहीं है। आज सुबह खुलासा टीम ने कई जगहों पर सर्वे किया तो देखा कि मोहता की सराय, बड़ा बाजार, फड़बाजार, कसाईबारी, व अन्य क्षेत्रों में लोग घरों के बाहर एकत्रित होकर बैठे है कुछ तो बिना मास्क तक देखने को मिले लेकिन उनको कोई रोकने वाला नहीं था। ऐसा ही नाजारा मोहता चौक व अन्य क्षेत्रों में देखने को मिला। पुलिस कर्मचारी बैठे है लेकिन वाहनों को रोकते नहीं है वाहनों की आवाजाही आम दिनों की तरह ही चल रही है। जबकि मुख्यमंत्री ने कल रात को ही जिले के कलक्टर व आईजी को सख्त निर्देश दिये है कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी।


