Gold Silver

ट्रेक्टर ट्रॉली आपूर्ति टेंडर पर डीएलबी ने लगाई रोक

बीकानेर।महापौर और निगम आयुक्त के बीच रहे विवाद के बीच अब ट्रेक्टर ट्रॉली टेडर को लेकर डीएलबी ने आदेश जारी किया है। निदेशालय द्वारा टेंडर प्रक्रिया में फर्मों पर नियमों के खिलाफ हुई कार्यवाही पर स्थगन आदेश जारी करते हुए नए टेंडर को भी निरस्त कर दिया है। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा डीएलबी के समक्ष रखे गए नियमों और तथ्यों के आधार पर इस क्रम में जारी समस्त प्रक्रिया को डीएलबी द्वारा अविलंब रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। इस आदेश के अधीन हाल ही में जारी नए टेंडर पर भी रोक लगा दी गई है ।गौरतलब है कि पूर्व में नियम के विपरीत निरस्त किए गए टेंडर में महापौर ने भी यही तर्क दिया था की निरस्त किया गया टेंडर पुन: बहाल नहीं किया जा सकता। बता दे कि ट्रेक्टर ट्रॉली आपूर्ति टेंडर को लेकर महापौर और आयुक्त आमने सामने है। निगम आयुक्त टेंडर कर रहे थे और महापौर उन्हें नियमों के खिलाफ बताकर लगातार उन पर रोक लगा रही थी। जिस पर आज डीएलबी ने भी एकबारगी रोक लगा दी है। इसी को लेकर डीएलबी ने आयुक्त और सम्बधिंत फर्मो से जवाब तलबी की है।

Join Whatsapp 26