
दिवाली विशेष : बंसल एथनिक शोरूम में महासेल ऑफर, त्यौहारों व वैवाहिक कलेक्शन की लेटेस्ट रेंज, हाथों हाथ निश्चित उपहार भी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बंसल एथनिक शोरूम में हर प्रकार की पार्टी वियर वैवाहिक परिधानों शेरवानी, इंडो – वेस्टर्न , कुर्ता पायजामा, वेस्ट कोट, कोट पेंट, जोधपुरी, ब्लेज़र व पेंट-शर्ट का विशाल संग्रह रखा गया है जो आपके विश्वास और प्यार के अनुरुप ही है। अपने फैशन को लेकर हमेशा संजीदा रहने वाले बीकानेर में अब महानगरों जैसे दिल्ली, मुंबई, जैसे बड़े तथा वृहद शहर में मिलने वाले कपड़ों का कलेक्शन मिलने लगा है ।साथ ही ग्राहक को इस बार हाथों हाथ निश्चित उपहार भी दिये जा रहे हैं ।
बता दें कि बंसल ग्रुप का बी ब्लॉक खजांची मार्किट , प्रथम तल पर स्थित शोरूम बंसल एथनिक पर त्योंहारों, पार्टी वियर वैवाहिक परिधानों शेरवानी, इंडो – वेस्टर्न , कुर्ता पायजामा, वेस्ट कोट, कोट पेंट, जोधपुरी, ब्लेज़र व पेंट-शर्ट की नवीनतम विशाल रेंज उपलब्ध है ।
शोरूम के डायरेक्टर मोहित बंसल ने बताया कि इस शोरूम पर ग्राहक सभी प्रकार की वैरायटी बहुत ही आकर्षक दामों पर पाकर बहुत ही संतुष्ट है। यहां पर न केवल बीकानेर शहर बल्कि आसपास के कस्बों व गांवों से भी बड़ी संख्या में ग्राहक आता है।


