दिवाली विशेष/ बंसल बाजार में आकर्षक बचत ऑफर, माह अक्टूबर का पोस्टर जारी

दिवाली विशेष/ बंसल बाजार में आकर्षक बचत ऑफर, माह अक्टूबर का पोस्टर जारी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । दिवाली से पहले बंसल ग्रुप द्वारा संचालित पंचशती सर्किल स्थित सूपर स्टोर बंसल बाजार में घरेलू रोजमर्रा के सामान पर आकर्षक बचत ऑफर दी जा रही है ।

माह अक्टूबर का बचत ऑफर पोस्टर आज जारी किया गया । इस मौके पर सुपर स्टोर के डायरेक्टर गौरव बंसल ने बताया कि यह सुपर स्टोर बीकानेर का पहला लोकल सुपर स्टोर है । बाहरी कंपनियों द्वारा संचालित स्टोरों की तुलना में बंसल बाजार में बीकानेर लोकल की मांग व आवश्यकता की वस्तुओं का विशेष ध्यान रखा जाता है । हमारे यहां ग्रॉसरी, कॉस्मेटिक, पर्सनल केयर, प्लास्टिक गुड्स, एफ एम सीजी आइटम, क्रोकरी , कटलरी, बैग, पर्स, व टॉयज आदि सभी प्रकार के सामान में विशाल रेंज उपलब्ध रहती है एवं होम डिलीवरी सुविधा भी उपलब्ध है साथ ही साथ खरीदारी पर आकर्षक उपहार भी दिए जाते हैं।

Join Whatsapp 26