
अपना परिवार सेवा सदन ,मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में मनाया दीपावली स्नेह मिलन समारोह





अपना परिवार सेवा सदन ,मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में मनाया दीपावली स्नेह मिलन समारोह
बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत एवं ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान मण्डी दंतौर बीकानेर द्वारा चकगर्बी में संचालित अपना परिवार सेवा सदन, मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह में शनिवार को दीपावली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य वित्त व विकास आयोग अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नायक थे एवं अध्यक्षता बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेठानन्द व्यास थे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, पूर्व उप महापौर राजेन्द्र पंवार, संतोष महाराज, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरीशंकर आचार्य, वरिष्ठ पत्रकार भवानीशंकर जोशी थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र नायक ने पुनर्वास गृह की गतिविधियों को देखकर और वहां पर रह रहे पुनर्वासितों से संवाद कर कहा कि यहां की व्यवस्था और सेवा कार्य की जितनी भी प्रशंषा की जाए कम है। इस पुनर्वास गृह को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरु कर माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जो भागीरथी प्रयास किया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। वहीं संस्था को संचालित कर रहे अध्यक्ष रामेश्वरलाल बिश्नोई की तन-मन-ध्रन से की जा रही सेवा का ही परिणाम यहां पर स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को और सफल संचालन को देखकर मैं स्वयं मुख्यमंत्री जी से आग्रह करुंगा कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट राज्य के हर जिलों में स्थापित किए जाएं। यह घर-परिवार के होते हुए भी जो बेसहारा हो जाते हैं, उनके पुनर्वास के लिए जो योजना बनी है, यह उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसकी जितनी भी प्रशंषा की जाए कम है। साथ ही कहा कि इस स्नेह मिलन समारोह में शामिल होने का मुझे पुण्य अवसर मिला है, इसके लिए मैं अध्यक्ष रामेश्वरलाल बिश्नोई और भवानीशंकर जोशी का आभार व्यक्त करता हूं।
वहीं अध्यक्षता कर रहे विधायक जेठानन्द व्यास ने कहा कि राज्य सरकार का यह पायलट प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनसेवा भावना का प्रमाण है। यहां उपलब्ध रहने की सुविधा, भोजन और चिकि त्सा सुविधा उत्कृष्ट है, जो समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक संवेदना पहुंचाने का प्रयास है।
विशिष्ट अतिथि सुमन छाजेड़ ने कहा कि असहाय वृद्ध समाज की आत्मा है। जो लोग अपने माता-पिता को छोड़ देते हैं, वे मानवता से विमुख हो जाते हैं, यह पुनर्वास गृह समाज में करुणा और संवेदना को पुनर्जीवित कर रहा है। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने स्वयं अपने हाथों से भोजन परोस कर वृद्धजनों कि सेवा की।
कार्यक्रम के आरंभ में संस्थान के अध्यक्ष समाजसेवी रामेश्वरलाल बिश्नोई ने अतिथियों का तिलक करवाकर, साफा एवं माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया और स्वागत उद्बोधन में संस्थान की समस्त गतिविधियों से आगंतुकों को अवगत कराया।
इस दौरान कंचन नायक का आर ए एस परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर अतिथियों द्वारा सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री कौशल शर्मा, मंत्री किशन चौधरी, भाजपा अनूसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नायक, भानीराम नायक, संस्थान मैनेजर जियाउर्ररहमान चौहान, मुकेश चौधरी, पूनम चौधरी, जेठी देवी, सुमन, विनोद, रजनी शर्मा, पूजा देवी, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, मुकेश जांगिड़, पवन शर्मा, अधिवक्ता सुर्यभान किरण, शिक्षक चन्द्रभान किरण सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में रामेश्वरलाल बिश्नोई ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था को इसी प्रकार निरंतर मार्गदर्शन देकर समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा बनाने में सहयोग प्रदान करें।




