दिवाली तो त्योंहार ही मां लक्ष्मी का है और स्वयं महालक्ष्मी वित्तीय संसाधनों की स्वामिनी है:पीयूष शंगारी - Khulasa Online दिवाली तो त्योंहार ही मां लक्ष्मी का है और स्वयं महालक्ष्मी वित्तीय संसाधनों की स्वामिनी है:पीयूष शंगारी - Khulasa Online

दिवाली तो त्योंहार ही मां लक्ष्मी का है और स्वयं महालक्ष्मी वित्तीय संसाधनों की स्वामिनी है:पीयूष शंगारी

बीकानेर। दीपावली के पावन प्रकाशोत्सव पर सभी के लिए धन्य धन्य की कामना करते हुए पीएस इन्वेस्टमेंट्स के बिजनेस हेड श्री पीयूष शंगारी ने दीपावली पर्व को निवेश हेतु अनूठा संयोग बताया। श्री पीयूष शंगारी से एक चर्चा के दौरान उन्होंने कहा की दिवाली तो त्योंहार ही मां लक्ष्मी का है और स्वयं महालक्ष्मी वित्तीय संसाधनों की स्वामिनी है। अत: ऐसे पर्व के समय हमें शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए नवीन निवेश अवश्य करना चाहिए ताकि माता लक्ष्मी की कृपा से हमारा निवेश अक्षुण्ण बन जाए।
पीयूष शंगारी बताया कि दीपावली के दिन खास तौर पर शाम को एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुलता है और इसे मुहूर्त ट्रेडिंग के नाम से जाना जाता है। पूरे देश भर में निवेशक इस एक घण्टे के दौरान दीपावली के दिन माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने की कामना में अपने निवेश का शुभ मुहूर्त करते हैं।
पीयूष ने आगे बताया कि जो निवेशक सीधे तौर पर शेयर बाजार में रुचि रखते हैं वे मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सिलेक्टेड शेयर खरीदकर दीपावली पर एक शुभ मुहूर्त कर सकते हैं, परंतु वे लोग जो अभी तक शेयर बाजार से प्रत्यक्ष रूप से नहीं जुड़े हैं उन्हें भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वे लोग दीपोत्सव के दौरान म्युचुअल फंड जैसे निवेश के बेहतरीन साधन में एसआईपी अथवा एकमुश्त निवेश के जरिए भी अपने निवेश का शुभ मुहूर्त कर सकते हैं। अलग-अलग निवेश उत्पादों पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने साझा किया कि यह एक ऐसा शुभ अवसर है जब कोई व्यक्ति अपने परिवार की सुरक्षा हेतु जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा की भी नवीन शुरुआत कर सकता है।
पीयूष शंगारी ने बताया कि इस बार पिछले साल के मुकाबले दीपावली पर्व के दौरान नई शुरुआत करने वाले निवेशकों की संख्या में इजाफा हुआ है और इस बार इसमें 22त्न की ग्रोथ देखी गई है। सबसे ज्यादा ग्रोथ मूहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शुरुआत करने वाले निवेशकों की है और उसके बाद में एसआईपी के माध्यम से निवेश का शुभ मुहूर्त करने वाले लोगों की संख्या है। दीपावली के दौरान नई शुरुआत करने वाले निवेशकों की संख्या को देखते हुए हमारी कंपनी ने निवेश के अलग-अलग माध्यमों जैसे इक्विटी, कमोडिटीज़, करेंसी, म्यूच्यूअल फंड, जीवन बीमा, तथा स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ प्रीमियम एडवाइजरी प्रोडक्ट सारथी को अपनी किटी में सजाया है। इन सभी उत्पादों के माध्यम से दीपोत्सव का सीजन निवेश के लिए शानदार रहने वाला है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26