[t4b-ticker]

मिल गई स्वीकृति, अब स्कूलों में दीपवाली अवकाश इतनी तारीख से

मिल गई स्वीकृति, अब स्कूलों में दीपवाली अवकाश इतनी तारीख से

बीकानेर। राज्य के स्कूलों में मध्यावधि (दीपावली) अवकाश 13 से 24 अक्टूबर तक रहेगा। वहीं द्वितीय परख 25 से 28 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। शिक्षा ग्रुप एक विभाग के वरिष्ठ शासन सचिव ने शिविरा पंचांग में संशोधन की स्वीकृति प्रदान की है।

 

दरअसल, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने मध्यावधि अवकाश और द्वितीय परख की तिथियों में बदलाव के संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाए थे। पूर्व में मध्यावधि अवकाश की 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तथा द्वितीय परख 13 से 15 अक्टूबर तक निर्धारित था।

Join Whatsapp