दिवाली का बड़ा तोहफा, बीकानेर की बेटी को आइ.ए.एस पदोन्नति का तोहफा

दिवाली का बड़ा तोहफा, बीकानेर की बेटी को आइ.ए.एस पदोन्नति का तोहफा

– 14 आर.ए.एस को आई.ए.एस पदोन्नति का तोहफा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। प्रदेश के 14 आरएएस आईएएस बन गए हैं। इन अधिकारियों को दीपावली और दशहरे का बड़ा तोहफा मिला है। इस लिस्ट में बीकानेर के बरसिंहसर गांव की बेटी अनुप्रेरणा कुंतल गोदारा भी आई.ए.एस. बनी है। बता दें कि अनुप्रेरणा के पिता अक्षय चंद गोदारा बीकानेर न्यायालय में अधिवक्ता है।

14 आर.ए.एस को आई.ए.एसपदोन्नति का तोहफा
-महेंद्र पारख, हृदेश शर्मा, लक्ष्मण कुड़ी, नलिनी कठोतिया,
-राजेंद्र शेखावत, सोहनलाल शर्मा, मेघराज रत्नू, अनुप्रेरणा कुंतल,
-राजेंद्र विजय, प्रकाश चंद शर्मा, शक्ति सिंह राठौड़, प्रज्ञा केवलरमानी,
-ताराचंद मीणा, हरिमोहन मीणा बने आर.ए.एस से आई.ए.एस
-निष्काम दिवाकर का लिफाफा पहले ही हो चुका था बंद

दरअसल इस बार 15 रिक्त पदों के लिए 45 नाम यूपीएससी भेजे गए थे। इसके बाद 25 सितंबर को यूपीएससी में बोर्ड बैठक हुई थी, जिसके बाद 14 पदों पर आरएएस चयनित करके आईएएस बना दिए गए हैं, जबकि 1 पद के लिए रिटायर्ड आरएएस निष्काम दिवाकर का लिफाफा बंद कर दिया गया है. चयनित हुए आज नामों में 1991 से 1994 बैच के आरएएस शामिल हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |