
दीपावली पर कानून व्यवस्था के लिए 500 जवान, थानों पर एंबुलेंस और दमकल तैनात


















दीपावली पर कानून व्यवस्था के लिए 500 जवान, थानों पर एंबुलेंस और दमकल तैनात
बीकानेर। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 500 जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस थानों पर एंबुलेंस और दमकलें भी खड़ी रहेंगी। ताकि आग लगने की घटना पर जल्द से जल्द मौके पर पहुंचा जा सके। दीपावली के त्यौहार पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई हैं। उनकी राउंड ओ क्लॉक ड्यूटियां लगाई गई हैं। मुख्य बाजारों में फिक्स पिकेट्स पर 24 घंटे के लिए पुलिस तैनात की दी गई हैं। पुलिस थानाधिकारी और सीओ अपने-अपने क्षेत्र में राउंड पर रहेंगे। उत्पात बचाने और लोगों पर पटाखा फेंकने वालों पर विशेष नजर रहेगी। ऐसे युवाओं को तत्काल पकड़कर हवालात में डाल दिया जाएगा। जयनारायण व्यास कॉलोनी, मुक्ता प्रसाद नगर, गंगाशहर, बीछवाल थाने पर दमकल और एंबुलेंस तैनात की गई हैं। नयाशहर इलाके में नगर निगम का अग्निशमन कार्यालय है, जहां सभी दमकल तैयार रहेंगी। एक दमकल को नया शहर थाने पर खड़ा रखा जाएगा। शहर के अंदरुनी क्षेत्र के लिए छोटी दमकल को भी हर वक्त तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में सर्जरी, नेत्र, ऑर्थो, न्यूरो सर्जरी और एनेस्थीसिया विभाग के मेडिकल ऑफिसर 24 घंटे तैनात रहेंगे। सभी सीनियर डॉक्टर ऑन कॉल रहेंगे। कुछ स्वंय सेवी संगठन के कार्यकर्ता भी इस दौरान घायलों के उपचार में मदद करेंगे। एसपी मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने रविवार को ट्रॉमा सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। घायलों के उपचार के लिए सभी तरह की दवाएं रखने के निर्देश डॉ. एलके कपिल को दिए। प्रिंसिपल ने बताया कि एक दमकल ट्रॉमा सेंटर पर भी रखी गई है।

