
रंगबिरंगी रोशनी से सजा बाजार, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल और बर्तनों की दुकानों में होगी खरीदारी





रंगबिरंगी रोशनी से सजा बाजार, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल और बर्तनों की दुकानों में होगी खरीदारी
बीकानेर। धनतेरस की अगवानी के लिए बाजार सज कर तैयार हो चुका है। मुख्य बाजार के साथ-साथ गली-मोहल्लों में लगी दुकानों में भी खरीदारी परवान पर है। बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए धनतेरस से दीपावली तक विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। कई कंपनियों के मोबाइल पर पांच से दस हजार रुपए तक कैशबैक ऑफर भी दे रहे हैं। गिफ्ट उपहार की स्कीम ग्राहकों को दी जा रही है। गारमेंट्स पर कहीं पर बाय वन गेट टू तथा 15 से 20 फीसदी तक का डिस्काउंट चल रहा है। इलेक्ट्रॉनिक सामान पर कैश बैक, अधिक वारंटी, डिस्काउंट, फाइनेंस जैसे सुविधा दी जा रही है।
ऑनलाइन बाजार को टक्कर देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक समान पर 25 से 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें टीवी पर 10 से 15 प्रतिशत, वाशिंग मशीन पर 18 से 20 प्रतिशत, ऐसी पर 20 से 30 प्रतिशत व फ्रिज पर 10 से 30 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को 2 से 10 प्रतिशत तक का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। टीएन ज्वेलर्स संचालक रेवंत जाखड़ ने बताया कि धनतेरस को लेकर ज्वेलरी की खरीद पर ग्राहकों को विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। इसमें सोने की खरीद पर चांदी का ऑफर ग्राहकों को उपलब्ध करवा रहे हैं। ग्राहकों की मांग के हिसाब से चांदी के बर्तन, पायल, मूर्तियां विशेष रूप से तैयार करवाई गई हैं।

