
विज्ञान मेले में दिव्यांग बच्चों ने फहराया परचम






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिला स्तरीय विज्ञान मेले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीछवाल ने दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा से परचम फहराते हुवे 8 मॉडल तैयार किये है मेले में स्वास्थय रक्षा और स्वच्छता के अंतर्गत कक्षा 9 के त्रिलोक ने सामान्य बालकों के साथ पर्तिस्पर्धा कर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं कक्षा 10 के विश्वजीत ने इंटरेक्टिव सॉफ्टवेयर के अंतर्गत सड़क सुरक्षा का मॉडल तैयार किया। जिले में दिव्यांग बालकों के लिए रोबोटिक हाथ बनाते हुवे कक्षा 10 के विनोद गुर्जर ने पहला स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 के अजय द्वारा दृस्टिहीन बालकों के लिए बनाई गयी। ब्लाइंड इस्टिक ने भी पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द बिठू ने बताया की छात्रो ने सभी मॉडल विज्ञान अध्यापिका सुनीता गुलाटी के निर्देशन में तैयार किये गए है। साथ ही शाला के पूरे स्टाफ का भी सहयोग रहा।


