
दिव्या पेट केअर सेन्टर का विधिवत शुभारभ







खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में ए 14 जवाहर नगर स्थित दिव्या पेट केअर सेन्टर में डॉग्स एंड कैट का फ्री एन्टी रेबीज टिकाकरन किया गया। साथ मे फ्री डी वार्मर टेबलेट्स दी गयी।। कैम्प में 60 से अधिक डॉग्स को फ्री टीकाकरण के साथ साथ सम्पूर्ण हेल्थ चेक अप, एन्टी टिक थेरपी एवम डॉग्स के नाखून भी कट किये गए।दिव्या पेट केअर सेन्टर में दिखाने का समय सुबह 10बजे से रात्रि 8 बजे तक सप्ताह के सातों दिन रखा गया है।


