
पंचायत में तीन बार बोला तलाक,मामला दर्ज






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में तीन तलाक के मुकद्दमें निरन्तर आ रहे है। छतरगढ थाने में भी तीन तलाक का एक मामला दर्ज हुआ है। जिसमें पति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलने व पत्नी को साथ रखने से इंकार कर दिया। जिसके बाद परिवादी मोतीगढ निवासी 30 वर्षीय मरियम ने अपने पति शौकत खां तथा उसके पिता सादक खां के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
जिसमें मरियम ने बताया कि शौकत खां ने इस माह 3 फरवरी को पंचायत में तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया।
अब उसे अपने साथ रखने से इंकार कर रहा है। पीडिता के अनुसार आरोपी शौकत की इस कार्रवाई में उसके पिता ने भी साथ दिया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल सुनील कुमार को सौंपी गई है।


