
संभाग के सबसे उन्नत महिला चिकित्सा अस्पताल एवं डॉ. प्रीति आईवीएफ फर्टिलिटी सेंटर का हुआ शुभारंभ






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे उन्नत महिला चिकित्सा अस्पताल एवं डॉ. प्रीति आईवीफ फर्टिलिटी सेंटर का शुभारंभ आज हुआ। इसका शुभारम्भ रामेश्वरानंद जी महाराज ( ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम , बीकानेर ), सुशीला राजपुरोहित ( महापौर बीकानेर), वीरेंद्र बेनीवाल (पूर्व गृह एवं परिवहन मंत्री, राजस्थान सरकार) के कर कमलों द्वारा किया गया।
डॉ सुनील चांडक ने बताया यह श्री राम सुपर स्पेशलिटी सर्जिकल प्रा. ली. की राजस्थान में यह 7 वी शाखा है । इस शाखा में आई. वी. एफ. के साथ साथ चर्म रोग तथा अन्य कई नई आधुनिक सुविधाएं शुरू की गई है।
श्री राम वुमन एवं चाइल्ड हॉस्पिटल एवं डॉ प्रीति आई. वी. एफ. सेंटर, पी बी एम चाइल्ड हॉस्पिटल के सामने , एक्सरे गली , बीकानेर के इस कार्यक्रम में डॉ रेखा चांडक , अनिल चांडक ,डॉ प्रीति राजपुरोहित एवं संदीप राजपुरोहित , डॉ बलवान सिंह डॉ एम. पी. खत्री , डॉ जे.पी. सारस्वत , डॉ रमेश कडेला , डॉ प्रवेश तनेजा , डॉ काम्या तनेजा,डॉ रेखा, डॉ विनीत कुमार,भल्ला राम पटेल, सुरेंद्र सारस्वत , मालमसिंह , चरण सिंह , शमशेर सिंह ,श्री राम हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ, बीकानेर के डॉक्टर्स , उधमी उपस्थित रहे।
https://www.youtube.com/watch?v=-8hJ9tET3Cw&feature=youtu.be


