
संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम खुद बीमार, 16 नंबर ओपीडी में अव्यवस्थाओं का आलम, देखें वीडियों…





निखिल स्वामी/राजा जोशी की स्पेशल रिपोर्ट
बीकानेर. संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम अब खुद ही बीमार हो गया है। इस अस्पताल में जहां देखें वहां अव्यवस्थाओं का आलम नजर आता है, लेकिन पीबीएम अधीक्षक व जिला प्रशासन सिर्फ निरीक्षण कर देते है, आज तक इन व्यवस्थाओं में किसी भी तरह का कोई सुधार नहीं हुआ है। यहां तक संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर भी औचक निरीक्षण कर चुके है, लेकिन आज भी यहां व्यवस्था के नाम पर जीरो है। पीबीएम के 16 नंबर ओपीडी में मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है पहले पर्ची बनाने के लिए लाइन में लगने पड़ता है और उसके बाद पर्ची के बाद दिखाने के लिए भी लाइन में लगना पड़ता है और जब कहीं नंबर आता है तो डॉक्टर द्वारा जांचे लिखने पर जांच करवाने के लिए एक घंटा लाइन में लगने के बाद जांच अधिकारी द्वारा फार्म पर सील व नंबर अंकित नहीं होने पर उस मरीज को वापस नंबर डलवाने व सील लगवाने के लिए भेज दिया जाता है। इस दरम्यिान मरीज का पूरे दिन का समय पीबीएम में इधर-उधर चक्कर काटने में निकल जाता है। वहीं जांच केन्द्रों पर काम करने वाले कर्मचारी अपने रिश्तेदारों व जान-पहचान वालों का काम करवाने में ही लगे रहते है। वहीं 16 नंबर ओपीडी जांच केन्द्र के बाहर किसी भी तरह के पंखे व कूलर नहीं लगे हुए है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में मरीज को गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आता है। इससे यह कोरोना के केस में बढ़ोतरी होने की आशंका रहती है।
सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं, चोर चोरी में मस्त
पीबीएम में कई जगहों पर सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं है। ऐसे में चोरों के हौसलें बुलंद होते जा रहे है। अगर कहीं सुरक्षा गार्ड है तो भी अपने बातों व सुरक्षा के प्रति सजग नहीं है। पीबीएम में आए दिन चोरियां हो रही है, लेकिन पुलिस व पीबीएम व मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से किसी भी तरह कोई एक् शन नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में यहां मरीजों के साथ आने वाले परिजन व रिश्तेदारों की जेब पर चोर हाथ डाल लेते है। परिजन आते तो मरीज को दिखाने के लिए है, लेकिन उनको मरीज की पीड़ा के साथ जेब की पीड़ा सहन करना पड़ रहा है। इस संबंध में कई बार पीबीएम पुलिस चौकी व संबंधित थाने के अधिकारियों से बात भी की, लेकिन आज तक इन चोरियों पर किसी भी तरह की लगाम नहीं लगी है। ऐसे में चोरियां दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।
लपको का रहता है जमावड़ा
पीबीएम में कैंसर व हार्ट हॉस्पिटल के आगे लपको का जमावड़ा देखने को मिलता है। जहां ग्रामीण मरीज आते है, उन्हें जांच के नाम पर उनसे पर्ची लेकर उन्हें भ्रमित किया जाता है और उनसे रुपए वसूले जा रहे है। ऐसे शिकायतें कई बार पीबीएम अधीक्षक तक पहुंची, लेकिन इन लपकों पर किसी भी तरह कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


