डिविजनल कमिश्नर उर्मिला राजोरिया ने किया पीबीएम का औच्चक निरीक्षण

डिविजनल कमिश्नर उर्मिला राजोरिया ने किया पीबीएम का औच्चक निरीक्षण

बीकानेर। डिविजनल कमिश्नर उर्मिला राजोरिया शुक्रवार अपरान्ह पीबीएम होस्पीटल की चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये औच्चक अदंाज में निरीक्षण करने पहुंच गई। इससे होस्पीटल प्रबंधन में अफरा तफरी सी मच गई। दोपहर करीब साढे बारह बजे होस्पीटल पहुंची डिविजनल कमिश्नर ने सीधे प्रशासनिक विंग का निरीक्षण करने बाद एक्स रे और सोनोग्राफी विंग का निरीक्षण कर मौके पर चिंरजीवी पंजीयन चैंबर का निरीक्षण किया। इसकी सूचना मिलते ही होस्पीटल अधीक्षक डॉ.पीके सैनी और डॉ.संजीव  समेत कई सिनियर डॉक्टर्स भी मौके पर पहुंच गये। हालांकि डिविजनल कमिश्नर ने अपना मिजाज नरम रखा लेकिन निरीक्षण के दौरान चिकित्सीय व्यवस्थाओं को लेकर नजर आई खामियों में सुधार के लिये सख्त लहजे में हिदायत दी। इस मौके पर डिविजलन कमिश्नर ने कहा कि संभाग के सबसे बड़े होस्पीटल में चिकित्सीय व्यवस्थाएं बेहतर रहे और रोगियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है,यही राज्य सरकार की मंशा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |