संभागीय आयुक्त सर थोडी नजर इधर डाले, निगम व ठेकेदार के मनमानी के चलते जोशीवाड़ा इलाके के लोग परेशान, जल्द हो इस समस्या का समाधान - Khulasa Online संभागीय आयुक्त सर थोडी नजर इधर डाले, निगम व ठेकेदार के मनमानी के चलते जोशीवाड़ा इलाके के लोग परेशान, जल्द हो इस समस्या का समाधान - Khulasa Online

संभागीय आयुक्त सर थोडी नजर इधर डाले, निगम व ठेकेदार के मनमानी के चलते जोशीवाड़ा इलाके के लोग परेशान, जल्द हो इस समस्या का समाधान

बीकानेर। निगम व ठेकेदार की आपसी खीचतान के चलते शहर में सीवरेज की समस्या बढ़ती जा रही है जिससे आमजन खासा परेशान है। पिछले काफी सालों से देखा जा रहा है शहर के कई ऐसे इलाके हैजहां पर सीवरेज पूरी तरह से चौक हो चुकी है और गंदा पानी दिनभर सडक़ पर बहता रहता हे जब इस बारे में निगम को शिकायत करते है तो वो कहते है ठेकेदार को इसकी सूचना देवे। मजे की बात है जबठेकेदार को सूचित किया जाता है वो कहते है पहले निगम में शिकायत दर्ज करवाया उसके बाद सीवरेज का काम होगा दोनों के जबाब के नीचे शहर की जनता मर रही है। ऐसा ही मामला कोटगेट के जोशीवाड़ा क्षेत्र के वासियो को गंदे पानी में से होकर निकलना पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले एक साल से इलाके की सीवरेज पूरी तरह की चौक हो गई इसका मुख्य कारण है कोटगेट से निकलने वाला नाले को बंद कर रखा है जिससे गंदा पानी आगे नहीं जाकर पीछे पूरी सीवरेज में भरा रहता है। जिससे जोशीवाड़ा व अन्य इलाकों में बनी सीवरेज का गंदा पानी सडक़ों पर पसर रहा है तथा कई घरोंमें तो इतनी सीलन आ गई है कि उनके कमरों में रहना दूरभर हो गया है। जब इस बारे में निगम से जानकारी चाही तो एक कर्मचारी न नाम नही छापने की शर्त बताया कि प्रेमजी पॉइंट पर बनी सीवरेज अंदर सेपूरी तरह से चौक है और आगे गंदा पानी नहीं जाने से कोटगेट पर बना नाले को बंद कर दिया है जिससे गंदा पानी प्रेमजी पॉईज तक नहीं जाता है और पीछे ही शहर की सीवरेज में जमा हो रहा है। अगर समयरहते इस समस्या का सामाधान नहीं किया तो कभी कोई बड़ी घटना घट सकती है सीलन से कोई भी मकान गिर सकता है। जोशीवाड़ा क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बताया कि अगर समस्या का जल्द समाधाना नहीं हुआ तो रास्ता जाम कर विरोध किया जायेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26