पीबीएम में घोटाले को लेकर संभागीय आयुक्त ने लताड़ लगाई, मरीज घर बैठे करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

पीबीएम में घोटाले को लेकर संभागीय आयुक्त ने लताड़ लगाई, मरीज घर बैठे करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

बीकानेर. संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने गुरुवार को पीबीएम में आरएमआरएस की बैठक ली। कैंटीन मामले को लेकर समझौते पर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि इसमें बड़ा घोटाला किया है। कैंटीन को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। मरीज के साथ दो से अधिक अटेंडेंट्स एक साथ नहीं रह सकेंगे। मरीज रजिस्ट्रेशन घर से ही करवा सकेंगे। इसके बाद मोबाइल एप तैयार किया जाएगा। निजी प्याऊ की दुकानों को सबमीटर लगाकर बिजली लेनी पड़ेंगी। डॉ. राजेश को चार्जशीट थमाई गई। बिना आलाधिकारियों को विश्वास में लिए कोर्ट में समझौता का आरोप, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |