
संभागीय आयुक्त पहुंचे नोखा के बाजार, तीन फुट दुकान बाहर तो होगी कार्रवाई






नोखा. संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन मंगलवार को दोपहर नोखा पहुंचे। जहां बाजार में व्यापारियों से बातचीत की। उन्होंने व्यापारियों से कटला चौक, मिर्ची पट्टी आदि में दुकानों को दायरे के अंदर किया जा रहा है तथा 3 फुट से ज्यादा दुकान के सामान को बाहर निकालने पर कार्यवाही के निर्देश दिए है।


