
नहरबंदी को लेकर संभागीय आयुक्त अलर्ट मोड पर, ले रहे है पल चल की खबर, जलदाय विभाग के अधिकारियों को फिल्ड में रहने के निर्देश,देखे वीडियों






बीकाने। आने वाले समय में गर्मी के तेवर व नहरबंदी को लेकर जिला प्रशासन व संभागीय आयुक्त पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इसको लेकर उन्होंने खुलासा से बातचीत में बताया कि आगामी दिनों मेंनहरबंदी को लेकर पूरे जिला प्रशासन पुलिस विभाग व जलदाय विभाग के अधिकारियों को पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखा गया है और विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों
को फिल्ड में रहने को कहागया है तथा शहर के मुख्य स्थानों पर पानी की टंकियों को रखवाने का कार्य भी करवाया जा रहा है तथा जगह जगह पानी पहुंचाने के लिए अभी से पानी के टैंकरों का टैडर निकाला जाये जिससे कीशहरवासियों को पानी की किल्लत नहीं हो। सभी जलदाय विभाग के अधिकारियों निर्देशित किया गया है कि सभी अपने अपने इलाके में पूरी तरह से व्यवस्था रखे। लक्ष्मीनाथ मंदिर टंकी के ऑफिस में लगीपानी की चार मोटर से तीन खराब पड़ी है और पूरी तरह से पानी सप्लाई वाले वॉल और ज्यादात्तर खराब है। इस पर उन्होंने तुरंत इस पर अधिकारियों को सूचना देकर ठीक करने के निर्देश दिए।


