Gold Silver

संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने एक बार फिर की बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई कर दी है। फड़ बाजार क्षेत्र से कब्जों को हटाने के लिए एक दल रविवार सुबह ही मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दर्जनभर गाड़ों को हटाकर जब्त कर लिया गया, वहीं दुकानों के आगे लगे पाटे भी हटा दिए गए। इस कार्रवाई के बाद फड़बाजार एक बार फिर खुला खुला सा नजर आ रहा है।

संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन के आदेश पर पिछले दिनों फड़ बाजार से कब्जे हटाए गए थे। तब दुकानदारों को चौखूंटी पुलिया के नीचे दुकाने लगाने की इजाजत दी गई लेकिन अधिकांश दुकानदारों ने कब्जे नहीं हटाए। इसके बाद शनिवार को फिर कब्जाधारियों को चेतावनी दी गई लेकिन कोई हटने के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में दर्जनभर गाड़ों को हटाकर जब्त कर लिया गया, वहीं दुकानों के आगे लगे पाटे भी हटा दिए गए।

Join Whatsapp 26