Gold Silver

संभागीय आयुक्त ने आमजन से की ये अपील,आप भी बने भागीदार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेशभर में कल मतदान होना है। आमजन इस लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनकर अपने पांच सालों के भविष्य को तय करने वाले है। जिसको लेकर दल,प्रत्याशियों के साथ-साथ निर्वाचन आयोग भी बड़ी मुस्तैदी से तैयारियों में जुटा है। आज संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने आमजन से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बने। राजोरिया ने कहा कि कोई भी काम आपके भविष्य के निर्माण से अधिक महत्व नहीं रखता है। ऐसे में अपने व अपने राज्य के भविष्य तय करने के लिए मतदान अवश्य करें। राजोरिया ने अपील की है कि 25 नवम्बर को अपने-अपने मतदान बूथ पर जाकर लोकतंत्र के इस महापर्व के भागीदार बने। बता दे कि बीते कई दिनों से आयोग की टीमों द्वारा मतदान के लिए अलग-अलग रूप में आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

Join Whatsapp 26