संभागीय आयुक्त ने अवैध कालोनियों के खिलाफ SDM को दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश 

संभागीय आयुक्त ने अवैध कालोनियों के खिलाफ SDM को दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश 

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  भूमाफिया विरोधी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धनसुख सारस्वत ने आज सम्भागीय आयुक्त से मिलकर ग्राम चकगर्बी के राजस्व खसरा नम्बर1288/159 व उपनिवेशन खसरा नम्बर 556 व 557 की कृषिभूमि पर खातेदार नवलखी देवी पत्नी मोहन लाल राठी महेश एनक्लेव नाम से आवासीय कॉलोनी काट कर बेच रही है।जिसका ना तो नगर नियोजन विभाग से ले आउट पास करवाया है ना लेंड यूज चेंज करवाया है।

जबकि राजस्थान काश्तकारी अधिनियम का ये उल्लंघन है इसलिए इस जमीन को अरजीराज घोषित की जाय और जनता से की गई ठगी ओर सरकार के राजस्व नुकसान न हो इसलिए कानूनी कार्यवाही की जाय।

आयुक्त महोदय ने सारस्वत की शिकायत पर उपखण्ड अधिकारी को तुरंत इस अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही के आदेश दिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |