बीकानेर: सरकारी कार्यलयों और अस्पतालों को लेकर एक्शन में संभागीय आयुक्त

बीकानेर: सरकारी कार्यलयों और अस्पतालों को लेकर एक्शन में संभागीय आयुक्त

बीकानेर: सरकारी कार्यलयों और अस्पतालों को लेकर एक्शन में संभागीय आयुक्त

बीकानेर। सरकारी कार्यलयों और अस्पतालों की सही और सुचारु व्यवस्था को लेकर संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी एक्शन में है। संभागीय आयुक्त लगातार तीसरे दिन औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने शिशु अस्पताल का निरीक्षण किया और यहां व्यवस्थाओं को लेकर दिए दिशा निर्देश दिए। इससे पहले बुधवार को संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने अचानक जिला चिकित्सालय (सेटेलाइट) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बेतरतीब पार्किंग व्यवस्था और आउटडोर पंजीकरण काउंटर के पास गंदगी देखकर बिफर गईं। सिंघवी ने अस्पताल के सभी वार्डों, ओपीडी, आईपीडी, दवा वितरण केन्द्र, ओपीडी रजिस्ट्रेशन स्थल समेत सभी जगहों को देखा। ओपीडी रजिस्ट्रेशन स्थल पर गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। पूरे अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में दीवारों और फर्नीचर पर रंग-रोगन करवाने, टूट-फूट को ठीक करवाने, फालतू सामान हटाने, सभी साइन बोर्ड ठीक करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा संभाग के सभी विभागों तथा राजकीय कार्यालय भवनों में साफ सफाई के निर्देश जारी किए हैं। एक पत्र जारी कर संभागीय आयुक्त ने राजकीय भवनों में सफाई, सामान व्यवस्थित रखने, पत्रावलियां के सही रखाव के निर्देश दिए हैं संभागीय आयुक्त ने बताया कि सभी कार्यालय में समुचित साफ सफाई कचरे के समुचित निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। इससे कार्मिकों को सकारात्मक एवं अच्छी कार्य दशाएं उपलब्ध करवा कर संसाधनों का अधिकतम कुशलतापूर्वक उपयोग सुनिश्चित को कहा गया है। साफ़ सफाई के लिए सप्ताह के अंत में विशेष सफाई अभियान चला कर आवश्यकतानुसार मरम्मत, रंग-रोगन करवाने तथा परिसर में पौधारोपण के लिए लिखा गया है। प्लास्टिक बोतल के स्थान पर तांबे अथवा स्टील अथवा काँच के गिलास तथा बोतलों आदि का उपयोग करने हेतु भी कहा गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |