
संभागीय आयुक्त हुई नाराज़, विकास अधिकारी को लगाई फटकार





संभागीय आयुक्त हुई नाराज़, विकास अधिकारी को लगाई फटकार
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी भी पहुंची है। उन्होंने यहां उतरते ही पंचायत समिति परिसर में बेहाल सफाई व्यवस्था को देखकर सिंघवी ने विकास अधिकारी को फटकार लगाते हुए परिसर की सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त का स्वागत उपखंड अधिकारी उमा मित्तल व तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा ने किया। यहां सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद है व जनसुनवाई प्रारंभ हो गई है। बता देवें कोई नागरिक अपनी समस्या, किसी विभाग में लंबित कार्य के बारे में अपनी बात प्रशासन के सामने रखना चाहे तो वे पंचायत समिति परिसर के सभागार में पहुंच कर अधिकारियों को अपनी पीड़ा बता सकते है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



