
संभागीय आयुक्त ने इस इलाके के अतिक्रमण करने वालों को दिया शाम चार बजे तक अल्टीमेटम





बीकानेर। संभागीय आयुक्त के निर्देशों के बाद शहर में अतिक्रमणकारियों पर जिस तरह से निगम ने चोट मारी है वो कई सालों तक याद रहेगी। संभागीय आयुक्त ने शहर के सभी अतिक्रमणकारियों को कड़े लहजे में चेतावनी दी है कि किसी भी तरह का अतिक्रमण हो रखा है तो उसको हटा ले अन्यथा उसको तोड़ दिया जायेगा जिसका खर्च भी अतिक्रमण करने वाले के जेब से भरा जायेगा। जहां शनिवार को जस्ससूर गेट पर जमकर तोडफ़ोड कर शाम 4 बजे तक अल्टीमेटम दिया था कि सभी अपना कब्जा स्वयं हटा ले अन्यथा तोड़ दिये जायेंगें। उसके बाद रविवार को फिर निगम की अतिक्रमण रोधी टीम दस बजे के करीब जिन्ना रोड़ पहुंची और सडक़ पर लगाये गये लोहे के काउंटर आदि को जब्त कर सभी व्यापारियों को चेतावानी दी है कि शाम चार बजे तक अपने टीन शैड और सडक़ पर आ रहे निर्माण और लोहे के काउंटरों को हटा लेवे अन्यथा चार बजे के बाद उनको तोड़ दिया जायेगा।


