Gold Silver

रिपोर्ट नहीं भेजने पर नाराज़ हुए संभागीय आयुक्त डॉ नीरज, भेजा नोटिस, अब पड़ेगा भारी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के. पवन द्वारा अवैध अतिक्रमण, निर्माण व लॉटिंग तथा बिजली-पानी के अवैध को हटाने के संबंध में तारानगर के तहसीदारों व उप खण्ड अधिकारी की उदासीनता के लिए जिला कलेक्टर चुरू को जारी पत्र में लिखा है कि इसके लिए सभी तहसीलदारों के विरूद्ध 16 सीसीए एवं उप खण्ड अधिकारीगण को 17 सीसीए नोटिस दिया जाना उचित होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार तारानगर स्थित प्रत्यक्ष प्रभार मन्दिर श्री हरमन्दिर के पुजारी देवकिसन आचार्य ओर से एडवोकेट मूलचन्द आचार्य ने पत्र लिखकर निवेदन किया कि श्री हरमन्दि के नाम से 111 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कब्जा व अतिक्रण को रोकने एवं सुरक्षा के लिए राजस्व अपील प्राधिकारी द्वारा तहसीलदार तारानगर को रिसीवर नियुक्त किया हुआ है।

Join Whatsapp 26