
संभागीय आयुक्त ने बीछवाल हेड वर्क्स का किया औचक निरीक्षण






संभागीय आयुक्त ने बीछवाल हेड वर्क्स का किया औचक निरीक्षण
बीकानेर। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने शुक्रवार को बीछवाल हेड वर्क्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हेड वर्क्स पर जल भंडारण, फिल्टर पंप हाउस, क्लियर वॉटर चैंबर आदि को देखा और रॉ-वॉटर की टरबीडीटी (गंदलापन) एवं पेयजल के लिए वितरण किए जाने वाले जल की अवशेष क्लोरीन एवं गुणवत्ता को देखा। इस दौरान अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, अधीक्षण रसायनज्ञ मनोज शर्मा, अधिशासी अभियंता नरेश कुमार रेगर, अनिल जैन एवं मौके के सहायक अभियंताओं, कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान शहर के लिए नवगठित शहरी पुनर्गठन परियोजना के प्रथम पैकेज के बीछवाल में चल रहे कार्य अंतर्गत रॉ वाटर भंडारण, रैपिड ग्रेविटी, फिल्टर प्लांट क्लियर वॉटर पंप हाउस आदि यूनिट्स के निर्माण और गुणवत्ता की जांच की गई। इनके अलावा साइट पर रखी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जाँच के लिए प्रयोगशाला में स्थापित विभिन्न उपकरण के माध्यम से जांच की गई।


