
संभागीय आयुक्त ने यहां किया औचक निरीक्षण, मौके पर दिए निर्देश






खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया ने शुक्रवार को गुसाईंसर और नौंरगदेसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया । संभागीय आयुक्त ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को यहां पर्याप्त स्टॉफ एवं चिकित्सकों का पदस्थापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति जानी। दोनों चिकित्सालयों में आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में औषधियां पाई गई। संभागीय आयुक्त ने नौरंगदेसर चिकित्सालय भवन में आवश्यकता अनुसार मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान डॉ. राजेश गुप्ता, आर सी एच ओ एवं कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर तथा? चिकित्सा?धिकारी डॉ.उत्कर्षा पुरोहित उपस्थित रहे।


