बालगोविंदम स्कूल के बाल मेले में पहुंचे संभागीय आयुक्त

बालगोविंदम स्कूल के बाल मेले में पहुंचे संभागीय आयुक्त

बीकानेर कलाकारों की नगरी है और वर्तमान युग में बाल जीवन जहां मोबाइल का आदी हो रहा है वहीं बाल गोविंदम स्कूल प्रशासन ने बीकानेर के कलाकारों को प्रोत्साहन देते हुए बच्चों को बीकानेर के कलाकारों से अवगत करवाना सराहनीय कदम है यह शब्द संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बाल गोविंदम स्कूल के बाल मेला आयोजन के अवसर पर कहे । स्कूल संचालक विजय चांडक व ममता चांडक ने बताया कि बाल मेले में फ़ूड स्टाल, झूले, गेम जोन, जादूगर कलाकार, अलग अलग आवाजों की नकल करने वाले कलाकारों ने बच्चों व उनके अभिभावकों को खूब गुदगुदाया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बाल गोविंदम स्कूल द्वारा बच्चों को बीकानेर के लोक कलाकारों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से वास्तविक दुनिया का दर्शन करवाया है । इस अवसर पर लाला चांडक, बाबूलाल मोहता, योगिता बिहाणी, राज चांडक, मनोज बिहाणी, स्कूल छात्र व अभिभावक उपस्थित हुए ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |