संभागीय आयुक्त फिर एक्शन मोड में, शहर के इस इलाके से हटाया अतिक्रमण, बोले-एक इंच भी सामान बाहर न रखें - Khulasa Online संभागीय आयुक्त फिर एक्शन मोड में, शहर के इस इलाके से हटाया अतिक्रमण, बोले-एक इंच भी सामान बाहर न रखें - Khulasa Online

संभागीय आयुक्त फिर एक्शन मोड में, शहर के इस इलाके से हटाया अतिक्रमण, बोले-एक इंच भी सामान बाहर न रखें

बीकानेर. संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे है। शहर में अतिक्रमण की भरमार व शिकायत के चलते संभागीय आयुक्त ने अतिक्रमण मुक्त करने का निश्चय किया है। पिछले कई दिनों से संभागीय आयुक्त केईएम रोड पर वनवे व्यवस्था व अतिक्रमण हटवाने के बाद गोगागेट क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाए। इसके बाद पीबीएम के पास लगे ठेले हटवाए गए उसके बाद फड़बाजार में लम्बे समय से जाम के चलते अवैध अतिक्रमण हटवाएं। अब जस्सुसर गेट क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटवाए जा रहे है। मंगलवार को दोपहर 2 बजे संभागीय आयुक्त जस्सुसर गेट क्षेत्र में अचानक पहुंचे। संभागीय आयुक्त ने चौखूंटी पुलिया से विश्वकर्मा गेट से आगे तक सर्वे कर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। संभागीय आयुक्त ने दुकानदारों को हिदायत देकर कहा कि दुकान के शट्टर के बाहर एक इंच भी सामान न रखें। उन्होंने कहा कि आज शाम तक सभी दुकानदार अपने शट्टर तक सामान रखें और उसके बाहर न रखें। अगर शट्टर के बाहर सामान रखें तो कल से जेसीबी के माध्यम से अवैध अतिक्रमण हटवाया जाएगा। जानकारों की मानें तो अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में अब भय बना हुआ है। रोजाना संभागीय आयुक्त शहर के कई इलाकों का मोटरसाइकिल के माध्यम से दौरा करते है। संभावना है कि संभागीय आयुक्त शाम को भी जस्सुसर गेट का फिर से दौरा कर सकते है। पार्षद शिवशंकर बिस्सा ने बताया कि संभागीय आयुक्त से दुकानों के आगे बने नाले को कवर करने की मांंग की है। संभागीय आयुक्त ने इस नालों को कवर करवाने का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26