संभाग स्तरीय रैगर समाज क्रिकेट प्रतियोगिता आज से शुरु होगी

संभाग स्तरीय रैगर समाज क्रिकेट प्रतियोगिता आज से शुरु होगी

बीकानेर। संभाग स्तरीय रैगर समाज क्रिकेट प्रतियोगिता पिछले ११ वर्षो से लगातार आयोजित करता आ रहा है इसी क्रम १२वां संभाग स्तरीय रैगर समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आज वेटरनेरी कॉलेज ग्राउण्ड में प्रतियोगिता का आगाज होगा। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. अरुण भारती वरिष्ठ प्रोफेसर ब्लब बैक, पीबीएम अस्पताल होगें। तो वहीं अति विशिष्ठ अतिथि के रुप में डॉ. बी.एल. खजोटिया प्रमुख ट्रोमा सेंटर, डॉ. रजत सिंगारिया प्रबंधकनिदेशक गोविन्दम अस्पताल, ओमप्रकाश रेगर अधिशाषी अभियंता आईजीएनपी सहित कई गणमान्य जने उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में पन्नालाल सकरवाल संभाग अध्यक्ष अ.भा.रै. महासभा बीकानेर, शिव कुमार धौलखेडिय़ा जिलाध्यक्ष अ.भा.रै. महासभा बीकानेर, विनोद धवल पार्षद वार्ड ९ होंगे।अध्यक्ष धौलखेडिय़ा ने बताया कि कार्यकारिणी समिति में जयराम धवल, पंकज सेवलिया, सुनील फुलवरिया, मनमोहन धवल, अजीत कुरडिया, नरेन्द्र धवल,ज्योति प्रकाश मौर्य, अशोक मुसलपुरिया, सुनील धवल, बालकिशन नवल, राकेश दौलिया, पृथ्वीराज धवल व प्रह्ललाद शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया किप्रतियोगिता का प्रत्येक मैच १६-१६ ओवर व फाइनल २०-२० ओवर का होगा। विजेता टीम को २५००० हजार रुपये व ट्रॉफी दी जायेगी। तथा उपविजेता टीमको ११००० हजार रुपये व ट्रॉफी, मैन ऑफ द सीरीज २१०० मोमेंटो, मैन ऑफ द मैच २५१ व मोमैंटो दिया जायेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |