डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल ने अक्षय तृतीया के महत्त्व को बताते हुए बढ़ाया विद्यार्थियों का मनोबल

डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल ने अक्षय तृतीया के महत्त्व को बताते हुए बढ़ाया विद्यार्थियों का मनोबल

डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल ने किया अक्षय तृतीया के उपलक्ष में पतंग महोत्सव का आयोजन। संस्थापक ओम प्रकाश धारणीया की उपस्तिथि में सभी बच्चों ने अतरंगी पतंग बना कर अपना उत्साह प्रकट किया। सह-संस्थापक सूर्यकांत कड़वासारा ने “पतंग का जीवन में मूल्य व अनूठी डोर” नामक कहानियों से सभी विद्यार्थियों को जीवन के कई भागों से रूबरू करवाया। उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी को जीवन में हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा – “जब तक किसी काम को नहीं किया जाता, तब तक वह असंभव है। कम शिकायतें, कम बहाने, कम टालमटोल; अधिक सफलता पाने का यही मूल मंत्र है।”

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |