जिला परिवहन कार्यालय दिव्यांगों के लिए बने रैम्प पर ताला!कैसे पहुँचे अधिकारी तक

जिला परिवहन कार्यालय दिव्यांगों के लिए बने रैम्प पर ताला!कैसे पहुँचे अधिकारी तक

बीकानेर। जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर के मुख्य भवन के बाहर दिव्यांगों,असहाय एवं बुजुर्गों के लिये बना एक मात्र रेम्प बना गेट बिना है जहां से दिव्यांगों , असहाय एवं बुजुर्गों के आने जाने का रास्ता है लेकिन बिना किसी लिखित आदेश के 25 मई से रेम्प को बन्द कर रखा हैं। जिससे निशक्त जन,बुजुर्ग व असहाय लोग अपने वाहन सम्बन्धी काम से अधिकारियों तक नही पहुंच पाते। प्रमुख अधिकारी आरटीओ, एवं तीन डीटीओज का ऑफिस इसी भवन में हैं और अपने ड्राईविंग लाईसेंस, निजी वाहनों आदि के काम के सिलसिले में प्रतिदिन लम्बी दूरी से दस-पंद्रह लोग ऐसे आते हैं जो वैशाखी,ट्राई गूलर अथवा घुटनों के बल चलकर जिला परिवहन कार्यालय पहुँचते हैं। जिन्हें आवेदन स्वीकृत कराने अथवा अपनी समस्या बताने हेतु अधिकारियों तक भी जाना पड़ता हैं। लेकिन जिला परिवहन अधिकारी जुगलकिशोर माथुर ने अपने कक्ष के पास बने रैम्पयुक्त चैनल गेट को ही बिना किसी आदेश के बन्द करवा दिया हैं। गेट बंद होने के कारण ये लोग अकारण ही भीषण गर्मी में भूखे-प्यासे इधर-उधर भटकते रहते हैं। लेकिन किसी भीअधिकारी ने इनकी विकट स्थिति को समझने की बात दूर!इनके लिए पीने के पानी व बैठने तक की व्यवस्था नही। आज जोधपुर से आया एक दिव्यांग जन दिलीप सिंह डीटीओ माथुर के बने सिस्टम का शिकार बना।अपने नए खरीदे ऑटो रिक्शा का लॉक डाउन से पहले हुए रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी वाहन की आरसी प्राप्त करने के लिये ट्राईगूलर साइकिल के सहारे परिवहन अधिकारियों से मिलने के लिये विभाग के चक्कर लगाता रहा। लेकिन रेम्प वाले रास्ते तो गेट पर ताला लगा हुआ था।फिर किसी तरह साथ आये परिवारजनों ने व्हील चेयर को उठाकर डीटीओ रूम तक पहुँचाया।हालांकि डीटीओ भारती नथानी ने दिव्यांग की समस्या को सुना और उसको तुरन्त वाहन की आरसी दिलवाई व सम्बंधित डीलर को भी फटकार लगाई। इस संदर्भ में बीकानेर सिटिजऩ एशोसिएशन के एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने कुछ दिन पूर्व जिला परिवहन अधिकारी जुगल माथुर को दिव्यांगों के लिये बने गेट को खोलने का अनुरोध भी किया था।लेकिन जिला परिवहन अधिकारी ने कोई सन्तुष्ट जवाब नही दिया।तब परिवहन आयुक्त एवं जिला प्रशासन को पत्र भेजकर उक्त गेट को खुलवाने व बिना लिखित आदेश के असहायों के लिए बने रैम्पयुक्त मार्ग को बन्द करने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने के लिए मांग की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |