
जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता 13 से जोधपुर में आयोजित होगी





बीकानेर। सभी खिलाडियों को सूचित किया जाता द्वितीय राजस्थान राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता जोधपुर जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वाधान में जोधपुर में 13 अगस्त से 16 अगस्त 2022 तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में पुरुष एकल महिला एकल
यूथ बालक बालिका अंडर 19
यूथ बालक बालिका अंडर 17
यूथ बालक बालिका अंडर 15
यूथ बालक बालिका अंडर 13
होप्स बालक बालिका की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
जो भी खिलाडी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वे अपनी प्रविष्टि जन्म प्रमाण पत्र सहित 2 अगस्त 2022 शाम 8:00 बजे तक बीकानेर जिला टेबल टेनिस ट्रस्ट हॉल में आकर श्री भवानी सिंह कांधल व अविनाश सिंह राठौड़ को जमा करा सकते ह।इसके बाद प्रविष्ट स्वीकार नही की जाएगी।
प्रीविष्टि 2022-23 की रेजिस्ट्रेशन फीस 500 रु भी देनी होगी।
सचिव
भंवर सिंह कांधल
जिला टेबल टेनिस संघ बीकानेर


