[t4b-ticker]

बीकानेर / शराब के नशे में खिलाडिय़ों से उलझने लगे जिला खेल अधिकारी , मौक़े पर पहुँची पुलिस, घटना वीडियों वायरल

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। राजकीय डॉ.करणी ङ्क्षसह स्टेडियम में अभ्यास कर रहे कुछ खिलाडिय़ों से जबरन वसूली का मामला सामने आया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियों भी वायरल हो रहा है,जिसमें जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू भी खिलाडिय़ों से बहसबाजी करते नजर आ रहे है। खिलाडिय़ों का आरोप है कि हम लोग रोजमर्रा की तरह अभ्यास कर रहे थे। इसी दरम्यान जिला खेल अधिकारी कार्यालय का एक कार्मिक आया और हमसे स्टेडियम में खेलने की एवज में फीस मांगी,इस दौरान खिलाड़ी फीस देने के लिये तैयार हो गये लेकिन रसीद मांगने पर खेल अधिकारी कार्यालय का कार्मिक आनाकानी करने लगा। इससे मौके पर विवाद शुरू हो गया तो जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू भी वहां आ गये। जिन्होने तल्ख लहजे में खिलाडिय़ों को स्टेडियम से बाहर निकलने के लिये कहा तो मौके पर बहसबाजी शुरू हो गई। खिलाडिय़ों ने आरोप लगाया कि खेल अधिकारी श्रवण भंाभू खुद शराब के नशे में थे । स्टेडियम में विवाद की सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और समझाइस कर मामला शांत कराया। इस सिलसिले में शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा। खिलाडिय़ों ने मौके पर समूचे घटनाक्रम का वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

Join Whatsapp