
जिला हुआ शर्मसार: बहिन की ननद के लडक़े ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती से किया गैंगरेप






जोधपुर। जोधपुर जिले के ग्रामीण इलाके से शर्मसार और दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रिश्तेदार युवती के साथ गैंगरेप किया. वारदात से आहत युवती ने बाद में जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना सामने आने के बाद पुलिस ने तीन युवकों को नामजद किया है. उनकी तलाश की जा रही है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. मुख्य आरोपी पीडि़ता की बड़ी बहिन की ननद का लडक़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है.
ओसियां वृताधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि वारदात की शिकार हुई पीडि़ता 18 साल की थी. वह 5 सितंबर की रात को अपने पिता के साथ खेत में सो रही थी. आरोप है कि उसी दौरान तीन युवकों ने लडक़ी का अपहरण कर लिया. तडक़े चार बजे जब उसके पिता की नींद खुली तो लडक़ी खेत पर नहीं मिली. इस पर पिता ने उसकी आसपास तलाश की तो वह एक दूसरे खेत में मिली. पिता जब वहां पहुंचा तब तीन युवक वहां से भागते देखे गए. मृतका के पिता ने उनमें से एक युवक की पहचान की अपनी बड़ी बेटी के ननद के पुत्र मांगीलाल के रूप में की है.
पीडि़ता ने जहर खाकर दी जान
इस घटना के बाद आहत पीडि़ता ने जहर पी लिया. तबीयत बिगडऩे पर पहले उसे लोहावट अस्पताल ले जाया गया. बाद में वहां से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन सोमवार को उसकी मौत हो गई. वृताधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है. मृतका के पिता ने बड़ी बेटे के ननद के पुत्र सहित दो अन्य युवकों के खिलाफ गैंगरेप करने और बेटी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. घटना में लिप्त आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. उनकी तलाश की जा रही है.


