
जिला पुलिस टीम ने अब तक की शतकीय कार्यवाही





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिला स्तर पर अपराधों तथा अपराधियों पर अकुंश लगाने के लिये पुलिस महानिदेशक की ओर से गठित की गई जिला पुलिस टीम ने वर्ष 2020 के एक दिसम्बर तक बेहतरीन कार्य करते हुए 101 कार्यवाहियों को अ ंजाम दिया। पुलिस टीम के सदस्यों ने अलग अलग थाना इलाकों में कार्यवाही कर 200 अपराधियों को गिरफ्तार करवाकर अनुकरणीय मिशाल पेश की है। डीएसटी प्रभारी उपाधीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि डीएसटी बीकानेर द्वारा कुल 44 प्रक रण एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज करवाते हुए नारकोटिक्स पदाथों की बरामदगी के रूप में करीब 15 क्विंटल 66 किलो डोडा-पोस्त पदार्थ, करीब 3 किलो 120 ग्राम अफीम व 770 अफीम के पौधे, करीब 1 ग्राम 87 मिलीग्राम चिट्टा/स्मेक तथा इसी प्रकार मेडिकेटेड ड्रग्स/केमिकल नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जिलेभर में करीब 02 लाख 01 हज़ार 374 नशीली गोलियां/टेबलेटेस भी बरामद करवाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज करवाएं। इसी क्रम में कुल 15 वाहनों (6 मोटरसाईफकल,3 ट्रक, 4 स्विफ्ट, 2 कैम्पर) भी जब्त करवाई। सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त टीम द्वारा 14 प्रकरण अवैध हथियारों के आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करवाते हुए 12 पिस्टल, 6 देशी कट्टे, 1 रिवॉल्वर,1 माऊजर सहित 16 मैग्जीन तथा 55 जिन्दा कारतूस बरामद किये।
अवैध शराब-पेट्रोलियम पदार्थ पर कसा शिकंजा
यहीं नहीं 15 कार्यवाही अवैध शराब की भी की। जिनमें 3244 पेटी अंग्रेजी शराब,45 पेटी देशी शराब,62 पेटी बीयर व 175 लीटर हथकड़ शराब सहित 16 आरोपी गिरफ्तार सहित 2 ट्रक व 1 कैम्पर गाडी जब्त की। तीन कार्यवाहियां ईसी ए क्ट व पेट्रोलियम अधिनियम के तहत दर्ज करवाकर 9170 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ सहित 6 कैम्पर गाडियां व 10 आरोपी गिरफ्तार किये। इसके अलावा 15 मुकदमे जुआ-सट्टा, किक्रेट बुकी के आरोपिओ के तहत भी दर्ज करवाकर
करीब 2.77 लाख की राशि सहित करोड़ो के हिसाब-किताब को पकड़वाया।
इन थाना क्षेत्रों में की कार्यवाहियां
1. टीम द्वारा जेएनवीसी थाना पुलिस के साथ 82 कट्टे में 12 क्विंटल 70 किलों डोडा पोस्त,1 ट्रक सहित 2 आरोपियों क ो गिरफ्तार किये गये।
2. टीम द्वारा गंगाशहर थाना पुलिस के साथ 8 पिस्टल व 16 मैगजिन के साथ पंजाब के एक तस्कर को पकड़ा।
3. टीम द्वारा नाल थाना पुलिस के साथ 1 लाख 34 हजार 500 नशीली गोलियां व एक ट्रक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार फ कये गये ।
4. टीम द्वारा गजनेर थाना पुलिस के साथ 1586 पेटी अंग्रेजी शराब व एक ट्रक सहित 1 आरोपी गिरफ्तार।
5. टीम द्वारा गजनेर थाना पुलिस के साथ 1630 पेटी अंग्रजी शराब व एक ट्रक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार।
6. टीम द्वारा बीछवाल थाना पुलिस के साथ 23 हजार 200 नशीली गोलियां व एक मोटरसाईफकल सहित पंजाब के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया।
7. टीम द्वारा नाल थाना पुलिस के साथ 52 किलों डोडा-पोस्त व 240 ग्राम अफीम व एक स्विफ्ट कार सहित पंजाब के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया।
8. टीम द्वारा जामसर थाना पुलिस के साथ 51 किलों 700 ग्राम डोडा-पोस्त व एक स्विफ्ट कार सहित पंजाब के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया।
9. टीम द्वारा देशनोक थाना पुलिस के साथ 007 गैंग के 2 शूटटर 1 पिस्टल व 03 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किये गये ।
10.टीम द्वारा नयाशहर थाना पुलिस के साथ 1 लाख 23000 रूपये की जुआ-सट्टा राशि व लाखों का हिसाब के साथ 7 जनों को गिरफ्तार किया।
टीम द्वारा कुल करीब 2 लाख नशीली गोलियों/टेबले्स की बरामदगी करवाई गई।
ये रहे टीम के सदस्य
टीम प्रभारी ईश्वर सिंह की अगुवाई में उनि जयकुमार,सउनि पर्वत सिंह,कानि धारा सिहं,देवाराम,देवेन्द्र,बिट्टू कुमार,मुकेश कुमार,श्रीराम,गोगराज,डीआर पूनम,साईबर सैल के दीपक व दिलीप की भूमिका अहम रही।


