भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय बीकानेर में जिला पदाधिकारियों ने किया स्वागत

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय बीकानेर में जिला पदाधिकारियों ने किया स्वागत

 

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय बीकानेर दौरे पर आज सुबह देशनोक करणी माता के दर्शन किए उसके पश्चात गजनेर पैलेस में चल रहे सुजलम कार्यक्रम में भाग लिया, आज बीकानेर आगमन पर भाजपा जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों द्वारा गजनेर पैलेस में शॉल, दुप्पटा, स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कैलाश विजयवर्गीय ने संगठनात्मक जानकारी बूथ कमेटियों और संगठन की जानकारी ली और अगले वर्ष राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने जा रही है जिसके लिए सभी को बूथ मजबूत करने की सलाह दी,भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने बताया हमारे बीकानेर शहर में फोटो युक्त बूथ कार्यकारणी का काम लगभग पूर्ण है और बाकी बचा कार्य जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। आज के स्वागत कार्यक्रम में विजय आचार्य,मोहन सुराणा, गुमानसिंह राजपुरोहित, जतिन सहल, मनीष सोनी, पंकज अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, जेठमल नाहटा, नरसिंह सेवग, अजय खत्री, दिनेश महात्मा, विजय बाफना, हनुमान सिंह चावड़ा, सांगीलाल गहलोत, विमल पारीक उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |