जिले के चिकित्सा कर्मी बने निक्षय मित्र: क्षय रोगियों के लिए उपलब्ध करवाई निक्षय पोषण किट

जिले के चिकित्सा कर्मी बने निक्षय मित्र: क्षय रोगियों के लिए उपलब्ध करवाई निक्षय पोषण किट

जिले के चिकित्सा कर्मी बने निक्षय मित्र: क्षय रोगियों के लिए उपलब्ध करवाई निक्षय पोषण किट
बीकानेर। जिले के समस्त चिकित्सा कर्मी पहल करते हुए क्षेत्र के समस्त टीबी मरीजों को अपनी ओर से निक्षय पोषण किट उपलब्ध करवाएंगे। शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने चिकित्सा कर्मियों द्वारा उपलब्ध करवाई गई यह किट जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ चंद्र शेखर मोदी को सौंपी।
इस दौरान जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी, उपनिदेशक डॉ. राहुल हर्ष सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। चिकित्सा मंत्री ने चिकित्सकों की इस पहल को सराहा और कहा कि इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आह्वान पर निक्षय मित्र बन चिकित्सा कर्मियों ने नजीर पेश की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 27 से 31 जुलाई तक निक्षय पोषण किट वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के चिकित्सा कर्मियों द्वारा लगभग पांच सौ किट अपने खर्च पर उपलब्ध करवाई गई हैं। यह किट ग्रामीण क्षेत्र में इलाज प्राप्त कर रहे टीबी मरीजों अथवा उनके परिजनों को दवाई के साथ वितरित की जाएगी। जिससे उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में टीबी मुक्त राजस्थान की दिशा में प्रतिबद्धता से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत 27 से 31 जुलाई तक निक्षय पोषण किट वितरण अभियान आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीबी रोगियों को जन सहयोग द्वारा पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए यह अभियान आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निक्षय मित्र पोर्टल पर अधिक से अधिक नए निक्षय मित्रों का पंजीकरण कर पोषण अभियान को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने इस पहल के लिए चिकित्सा कर्मियों का आभार जताया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |