जिला स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन कृष्णा स्पोर्टस और सिडाना स्पोर्ट्स जीते

जिला स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन कृष्णा स्पोर्टस और सिडाना स्पोर्ट्स जीते

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सादुल ग्राउंड पर जिला स्तरीय अंडर-16 प्रतियोगिता आज आरंभ हुई। जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अफरोज खान ने बताया कि आज दो मुकाबला खेलें गए। पहले मैच में कृष्णा स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट होकर 250 रन बनाए। जिसमें रोबिन जनागल ने 51 पवन कुमावत ने 51 और शरद ने 50 रनों का योगदान दिया। 250 रनों का लक्ष्य का पीछे करते हुए A जी खान क्लब केवल 37 रनों पर ऑल आउट हो गई और 213 रनों से यह मैच हार गई।
आज खेले गए दूसरे मैच में सिडाना स्पोर्ट्स क्लब ने DDCC क्लब को 121 रनों से हरा दिया। सिडाना स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 218 रन बनाए। जिसमें हेमंत तेजी ने 62 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए DDCC क्लब 97 रनों पर ऑल आउट हो गई। सिडाना स्पोर्ट्स और से वाजिद अली कादरी और मामन ने तीन-तीन विकेट लिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |