Gold Silver

जिला स्तरीय सीनियर कुश्ती चयन प्रतियोगिता 17 को

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिला कुश्ती संघम द्वारा 17 अक्टूबर को पटेल बाल विहार व्यामशाला,पटेल नगर में दोपहर तीन बजे सीनियर कुश्ती के पहलवानों का प्रतियोगिता के आधार पर चयन किया जाएगा। संघ के सचिव जगन पूनियां ने बताया कि पुरुष पहलवान(फ्री स्टाइल)में 57,61,65,70,74, 79,86,92,97, एवं 125 किलोग्राम वर्ग तथा महिला पहलवान 50,53,55,57,59, 62,65,68,72, व 76 किलोग्राम वजन भार वर्ग में पहलवानों का चयन होगा। पहलवानों की उम्र 20 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। सभी पहलवानों को आधार कार्ड,मूल निवास, व पासपोर्ट साइज की दो फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा। कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमल कल्ला व खेल अधिकारी, कुश्ती के कोच सहीराम,महावीर कुमार सहदेव,लक्ष्मण सारस्वत एवं संगम के सभी पदाधिकारी प्रतियोगिता के समय मौजूद रहेंगे। जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में विजय पहलवान चित्रकूट धाम,नगर परिषद भीलवाड़ा में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Join Whatsapp 26