
रवींद्र रंगमंच पर होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम






बीकानेर,। मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम रविंद्र रंगमंच में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियों को सोमवार को अंतिम रूप दिया गया। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि प्रत्येक राशन की दुकान पर क्षेत्र के चिरंजीवी परिवार की वरिष्ठ महिला द्वारा झंडा रोहण किया जाएगा। पहले दिन फूड पैकेट वितरित किए जाने वाले परिवारों को जिला रसद अधिकारी द्वारा आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फूड पैकेट वितरण का कार्य 20 अगस्त तक लगातार चलेगा। इस दौरान शत प्रतिशत पात्र परिवारों को फूड पैकेट वितरित कर दिए जाएंगे।


