जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड (मानक) प्रदर्शनी समापन समारोह आयोजित

जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड (मानक) प्रदर्शनी समापन समारोह आयोजित

जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड (मानक) प्रदर्शनी समापन समारोह आयोजित
बीकानेर। शहीद मेजर पूरनसिंह राज. फोर्ट उ.मा. विद्यालय, बीकानेर में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड (मानक) प्रदर्शनी 24-25 के समापन समारोह का आयोजन हुआ। शहीद मेजर पूरनसिंह राज. फोर्ट उ. मा. विद्यालय मे विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग, भारत सरकार के योजनान्तर्गत नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड (मानक) प्रदर्शनी सत्र 2024-25 का समापन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आगाज माँ सरस्वती पूजन और सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी किशन दान चारण, स्टेट नोडल ऑफिसर इंस्पायर अवार्ड श्रीमती सुनीता चावला, स्टाफ ऑफिसर निदेशालय अशोक कुमार शर्मा और नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन, अहमदाबाद की सुश्री संध्या तिवारी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में कुल 95 मॉडल पंजीकृत हुए। कार्यक्रम के दुसरे दिन परिणाम घोषित किये गये जिसके अंतर्गत 6 विधार्थियों का चयन राज स्तर प्रदर्शनी के लिये हुआ जिसमे रोहित खुडिया (जवाहर राउमावि अंग्रेजी माध्यम, भीनासर), कुसुम(राउप्रावि, चक 5 सीएचडी), सुमन (राउमावि, सत्तासर), प्रणव खत्री (एजी मिशन शिक्षण संस्थान), मदन सोनी (राउमावि, रायसर ), युवराज सिंह (एमजीजीएस, खारा) का मॉडल को चुना गया। चुने गये विधार्थियों के लिये उनके मॉडल सुधार हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बीकानेर द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा ताकि विधार्थी अपना मॉडल सुधार करके राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सके। शाला प्राचार्य उमराव कँवर ने चयनित विधार्थियों को बधाई दी और आये हुए मुख्य अतिथियों व सभी संभागियो, आगन्तुको का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। प्रदर्शनी मे प्रदर्शित मॉडल का निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा मूल्यांकन किया गया। प्रदर्शनी प्रभारी संजीव पालीवाल ने आगामी कार्यशाला हेतु बताया। मंच संचालन माधुरी गिडवानी एवं मिनाक्षी खत्री ने किया। भवानी शंकर (एएनओ, एनसीसी अधिकारी) ने एनसीसी कैडेट्स के साथ व्यवस्था बनाये रखने मे सहयोग दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |